[ad_1]
– राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सावन ज्योत महोत्सव सभा की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का किया शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। सावन ज्योत महोत्सव सभा की ओर से कर्ण नगरी में शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से गणेश जी, राधा-कृष्ण, हनुमान जी, शिव-पार्वती, काली माता, लंगर वीर हनुमान जी की झांकियां प्रमुख रहीं। यात्रा मार्ग पर भव्य द्वार सजाए गए हैं। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए रात को अर्जुन गेट स्थित सेवा समिति आश्रम में विश्राम लिया। यात्रा का व्यापारियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।
सनातन धर्म मंदिर कुंजपुरा रोड पर गंगा मैया में प्रवाहित होने वाली ज्योत प्रचंड शहरी एवं स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा, ब्रह्मचारी भोलानंद महाराज वृंदावन, मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला, पूर्व मेयर मेयर रेणू बाला गुप्ता ने की। सभा के प्रधान किशोर नागपाल ने बताया कि पावन ज्योत शोभा यात्रा 11 अगस्त को हरिद्वार के भजनगढ़ आश्रम खडखड़ी से शाम छह बजे निकाली जाएगी। रात्रि 10 बजे हरकी पैड़ी में ज्योत को विसर्जन किया जाएगा। इसमें मुख्यअतिथि उत्तराखंड के स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल होंगे।
राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सावन का महीना धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों ही दृष्टि से बेहद पवित्र और शुभ का सूचक होता है। मौके पर सभा चेयरमैन कैलाश सचदेवा, सचिव जितेंद्र कटारिया, कोषाध्यक्ष गुरशरण चौधरी, शशीपाल मैहता, नरेन्द्र बाम्भा, कृष्ण गर्ग, पार्षद वीर विक्रम, गिन्नी, भगवान दास अग्घी, कपिल अत्रेजा, रामपाल धीर, अजय दीवान, लव सेतिया, दीपक भुगड़ा, मुकेश कुमार, अनिल वधवा, शाम छाबड़ा, अमित सचदेवा, अनिल कुमार, नवीन अरोड़ा, प्रिंस सचदेवा, रवि काठपाल, चरणजीत बत्रा, गगन चावला आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Karnal News: शोभायात्रा में निकली झांकी, गूंजे जयकारे