{“_id”:”69767b1653f589fdea0ba339″,”slug”:”the-health-of-75-villagers-was-examined-in-the-camp-karnal-news-c-18-knl1018-832350-2026-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: शिविर में जांचा 75 ग्रामीणों का स्वास्थ्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बल्ला। सेहत चौपाल कार्यक्रम के तहत अमृत धारा अस्पताल की ओर से गांव बल्ला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें 75 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। ग्रामीणों ने डॉक्टर हरजीत सिंह सोढ़ी को पौधा देकर सम्मानित किया। डॉक्टर हरजीत ने बताया कि इसका उद्देश्य सभी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करना है। ग्रामीणों को निशुल्क दवाई भी वितरित की गई और ग्रामीण छात्र एवं छात्राओं को भी मेडिकल लाइन में करियर बनाने के बारे में भी जानकारी दी गई। डॉक्टर सागर, समाजसेवी अजीत व अभि शर्मा मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: शिविर में जांचा 75 ग्रामीणों का स्वास्थ्य