{“_id”:”67b64bbe54f495a50e0a945d”,”slug”:”15-problems-encountered-in-the-camp-were-solved-on-the-spot-karnal-news-c-45-1-knl1024-131606-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: शिविर में आईं 15 समस्याओं का मौके पर समाधान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। समाधान शिविर में अपनी समस्या रखते हुए महिला। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। जिला सचिवालय में बुधवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 20 समस्याओं में 15 का मौके पर ही निपटारा किया गया।
नगराधीश डाॅ. रमन गुप्ता ने शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने खेल विभाग से संबंधित 17 और अन्य विभागों से संबंधित तीन समस्याओं को सुना। इनमें से बाकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
नगराधीश ने कहा कि लोग हर विभाग से संबंधित समस्या को समाधान शिविर में लेकर आएंगे और इस शिविर में बैठे अधिकारी उनका समाधान करेंगे, तभी सरकार का मकसद पूरा हो पाएगा। सरकार ने लोगों की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए एक ही छत के नीचे समाधान शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इसी के चलते सोमवार से शुक्रवार हर रोज जिला सचिवालय में यह शिविर लगाया जा रहा है।
[ad_2]
Karnal News: शिविर में आईं 15 समस्याओं का मौके पर समाधान