in

Karnal News: शाहपुर के मनोज का बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन Latest Haryana News

Karnal News: शाहपुर के मनोज का  बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल मुक्केबाज मनोज कुमार का प्रोफेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। मनोज का पहला मुकाबला 14 सितंबर को इंग्लैंड की राजधानी लंदन में होगा। इंग्लैंड की ओर से उन्हें अगले छह महीने का वीजा दिया गया है।

Trending Videos

मनोज ने बताया कि उनका पहला मुकाबला 14 सितंबर को शफकत खान के साथ होगा। उसके बाद मनोज वहां पर रहकर अगले छह महीनों तक मुक्केबाजी के गुर सीखेंगे और पेशेवर मुक्केबाजी में भाग लेंगे। मनोज मंगलवार रात दिल्ली से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि हर सप्ताह उनका एक मुकाबला होगा। जिसमें वह 63 से 65 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लेगा। फरवरी 2025 तक मनाेज विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन करने के लिए लड़ेेगा। बेटे के चयन से उनके मात-पिता और गांव में खुशी का माहौल है। इससे पहले भी मनोज दिल्ली में कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा जीत चुके हैं। नवंबर 2023 में मनोज ने दिल्ली के नजफगढ़ स्थित बॉक्सिंग अकादमी में आयोजित पेशेवर मुक्केबाजी में अफगानिस्तान के मुक्केबाज अमल अहमद सिद्धीकी जदा को हरा जिले का नाम रोशन किया था।

15-16 अप्रैल 2023 में ही मनोज ने दिल्ली में आयोजित पेशेवर प्रतियोगिता में दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मनीष अहलावत को चार राउंड में मात दी थी। एमए की पढ़ाई के साथ-साथ मनोज मुक्केबाजी के लिए भी कड़ा पसीना बहाते हैं। वह शाहपुर में प्रतिदिन आठ से दस घंटे तक पेशेवर बॉक्सिंग के लिए अभ्यास करता है। मनोज के पिता मेवा सिंह खेतीबाड़ी करते हैं। माता उर्मिला गृहिणी व छोटा भाई सलिंद्र कुमार ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करता है।

अफगानिस्तान के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज के साथ मनोज की तीन-तीन मिनट की छह राउंड फाइटिंग हुई। जिसमें दोनों मुक्केबाजों ने एक-दूसरे पर पंचों से हमला किया। इस दौरान मनोज की बांईं आंख पर एक पंच लगने से उनकी आंख से खून बहने लगा। इस मैच में मनोज ने संयम का प्रदर्शन करते हुए फिर से खड़ा होकर अमल अहमद को मात दी। मनोज ने बताया कि वह करीब 12 वर्षाें से मुक्केबाजी कर रहे हैं। एक दिन उनके सिरसा के दोस्त पेशेवर मुक्केबाज बंटी ने उन्हें पेशेवर मुक्केबाजी की प्रेरणा दी।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में कोच राजेंद्र कुमार कैथल ने उन्हें बॉक्सिंग की बारीकियां सिखाईं। उसके बाद उन्होंने कर्ण स्टेडियम करनाल का रुख किया। जहां पर उन्हें प्रशिक्षक सुरेंद्र चौहान व किम्मत सिंह ने मुक्केबाजी के गुर दिए। मौजूदा समय में मनोज गांव शाहपुर में ही यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया की सहायता से पेशेवर बॉक्सिंग की सीख ले रहे हैं।

मनोज की उपलब्धियां

– हरियाणा स्टेट सोनीपत में रजत।

– स्कूली स्टेट नरवाना में सिल्वर।

– 2014 चंद्र शेखर आजाद कप जूनियर मैन स्टेट चैंपियनशिप।

– भिवानी में कांस्य, इंटर सेंटर स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता।

-भिवानी 2015 में कांस्य, भारतीय खेल ग्रामीण महासंघ मुंबई में स्वर्ण

इसके अलावा तीन बार नेशनल प्रतियोगिता में भाग किया।

[ad_2]
Karnal News: शाहपुर के मनोज का बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन

भर्ती रोको गैंग से जुड़े हैं हुड्डा के तार, कांग्रेस की मोहब्बत दुकान में झूठ के सिवाय कुछ नहीं : नायब सैनी  Latest Haryana News

भर्ती रोको गैंग से जुड़े हैं हुड्डा के तार, कांग्रेस की मोहब्बत दुकान में झूठ के सिवाय कुछ नहीं : नायब सैनी Latest Haryana News

Karnal News: भाषण, कविता में कर्ण, नृत्य में रवि और हरनीत अव्वल Latest Haryana News

Karnal News: भाषण, कविता में कर्ण, नृत्य में रवि और हरनीत अव्वल Latest Haryana News