[ad_1]
– नीलोखेड़ी में पृथला, घरौंडा में पानीपत और इंद्री में घरौंडा विधायक होंगे मुख्यातिथि
– स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह करनाल में और उपमंडल स्तरीय समारोह नीलोखेड़ी, इंद्री, घरौंडा और असंध में मनाया जाएगा। करनाल में मुख्यातिथि के रूप में निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा मुख्यातिथि होंगे। वहीं उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक मुख्यातिथि के रूप में पहुंचेंगे। नीलोखेड़ी में पृथला के विधायक नैनपाल रावत, घरौंडा में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज और इंद्री में घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण मुख्यातिथि के रूप में पहुंचेंगे।
इधर, जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। उपायुक्त उत्तम सिंह के अनुसार, प्रात: 8.58 बजे मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। करनाल में मुख्य अतिथि पहले शहर के कर्ण पार्क के निकट जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय के परिसर में वीर शहीदों की याद में बने वॉर मेमोरियल स्थल पर जाकर देश के अमर शहीदों का स्मरण कर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे और अपनी श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वे नई अनाज मंडी में जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे।
जिला स्तरीय समारोह की परेड में सात टुकड़ियां शामिल हो रही हैं। ये सभी परेड कमांडर डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में मार्च करते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरेंगी। परेड में हरियाणा पुलिस के महिला एवं पुरुष जवानों की प्लाटुन, होमगार्ड, एनसीसी आर्मी विंग की टुकड़ियां, स्काउट व गाइड की प्लाटून शामिल रहेंगीं। इसके बाद सामूहिक मास पीटी शो का स्कूली बच्चों द्वारा शानदार प्रर्दशन किया जाएगा। कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
अनाज मंडी में होगा समारोह
नीलोखेड़ी। एसडीएम कपिल कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में कार्यक्रम होगा। समारोह में पृथला के विधायक नैन पाल रावत बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। एसडीएम ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य अतिथि समारोह में सबसे पहले ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेगें। निरीक्षण उपरांत लोगों को अपना संदेश देंगे। संवाद
विद्यार्थी प्रस्तुतियों से बांधेंगे समां
घरौंडा। एसडीएम राजेश सोनी ने बताया कि स्थानीय अनाज मंडी में कार्यक्रम का आयोजन होगा। समारोह में पानीपत के विधायक प्रमोद विज बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। समारोह में शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति होगी, फिर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो, डंबल की प्रस्तुति होगी तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा तैयार किए गए देश भक्ति व लोक संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों, समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा। संवाद
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से धमाल मचाएंगे
इंद्री। एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में खंड स्तरीय कार्यक्रम होगा। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले शहीद स्मारक पर मुख्य अतिथि द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। संवाद
[ad_2]
Karnal News: शहर में राज्यमंत्री और उपमंडल के समारोह में विधायक करेंगे ध्वजारोहण