[ad_1]
– मुख्यमंत्री कप : जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई, फुटबॉल में कर्ण क्लब रहा विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। खेल विभाग की ओर से जिले के सभी खंडों में मुख्यमंत्री कप के तहत विभिन्न छह खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को कुंजपुरा में आयोजित वॉलीबॉल मैच में नलवी खुर्द की टीम ने मैच जीतकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
वहीं कुंजपुरा के हनुमान खेल स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल मैच में कर्ण फुटबॉल क्लब 2-0 से मुकाबला जीत गया। फुटबॉल टीम ने भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शनिवार को कबड्डी मुकाबले नहीं हो पाए।
असंध विवेकानंद विद्या निकेतन लड़कों व गुरुकुल मोर माजरा मूनक की लड़कियों की हैंडबॉल टीम ने जिला स्तरीय मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बास्केटबॉल में असंध के दिव्य कुलम स्कूल गंगा टेहड़ी की टीम व गुरुकुल मोर माजरा मूनक ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
[ad_2]
Karnal News: वॉलीबॉल में नलवी खुर्द ने मारी बाजी