[ad_1]
– ताइक्वांडो में जैन पब्लिक स्कूल के प्रीत व अनिकेत प्रथम, खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया दम
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। खंड स्तर पर वीरवार को विभिन्न खेलों में सरकारी व निजी स्कूलों के लड़कों के मुकाबले हुए। इस दौरान कर्ण स्टेडियम में आयोजित अंडर 14 आयु वर्ग के वॉलीबॉल के फाइनल में ओपीएस इंटरनेशनल की टीम ने बाबा रामदास की टीम को हरा दिया। वहीं दून वैली में आयोजित ताइक्वांडो मुकाबले में वरिष्ठ उपाध्याय मनोहर मुनि जैन पब्लिक स्कूल के अनिकेत व प्रीत प्रथम स्थान पर रहे।
बैडमिंटन के अंडर 17 में ओपीएस विद्या मंदिर की टीम ने सेंट थेरेसा कान्वेंट की टीम को हराया। वॉलीबॉल के अन्य अंडर 19 के फाइनल मुकाबले में आरएस पब्लिक स्कूल ने प्रताप पब्लिक स्कूल की टीम को हरा दिया। जेवलिन थ्रो के अंडर 17 में मयंक खैंची पहले, यश दूसरे व लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में अनमोल प्रथम व लक्की दूसरे स्थान पर रहे।
हरियाणा स्कूली खेलों के तत्वावधान में चल रहे खंड स्तरीय खेलों में लड़कों की प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। शिक्षा विभाग की ओर से इन खेलों का आयोजन पीएम श्री स्कूल, दून वैली, निशान पब्लिक स्कूल व कर्ण स्टेडियम में करवाया गया।
खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम
– भाला फेंक में नकुल सैनी प्रथम, हन्नू द्वितीय व लक्की तृतीय।
– अंडर 17 जेवलिन थ्रो में ओम बतान प्रथम, वंशु जागलान द्वितीय व नैतिक तृतीय।
– ताइक्वांडो में राजकीय स्कूल करनाल के गौरव प्रथम, सौरव द्वितीय व श्री रामचरित मानस के कर्ण तृतीय।
– अंडर 14 के खो-खो मुकाबले में राजकीय स्कूल प्रेम नगर की टीम प्रथम, बड़ागांव की टीम द्वितीय।
– बास्केटबॉल के अंडर 14 फाइनल में प्रताप मैन स्कूल की टीम ने प्रताप स्कूल सेक्टर छह की टीम को हराया।
– अंडर 19 के फाइनल मैच में प्रताप पब्लिक स्कूल मुख्य शाखा की टीम विजेता रही।
आज जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं
हरियाणा स्कूली खेलों के तत्वावधान में आयोजित हुई खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विजेता टीमें अब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। शुक्रवार को पूर्व नियोजित स्थान पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खो-खो, कर्ण स्टेडियम में एथलेक्टिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, ताइक्वांडो, तलवारबाजी, दून वैली में ताइक्वांडो व दनियालपुर रोड पर निशान पब्लिक स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिताएं होंगी।
[ad_2]
Karnal News: वॉलीबॉल के फाइनल में ओपीएस इंटरनेशनल की टीम विजयी