in

Karnal News: विदेश भेजने के नाम पर 84.49 लाख ठगे Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल

Updated Fri, 22 Nov 2024 04:52 AM IST

loader

84.49 lakhs cheated in the name of sending abroad



संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। काछवा गांव के एक परिवार से विदेश भेजने के नाम पर 84.49 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

काछवा गांव निवासी अनिल कुमार के अनुसार उसका बड़ा भाई रामकुमार अपने परिवार के साथ कनाडा जाना चाहता था। अप्रैल 2023 में वह मोहाली स्थित रुद्राक्ष एजुकेशन ग्रुप के कार्यालय पहुंचे, जहां एक महिला और पुरुष ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने अपने नाम रूबीना सिंह और गुरप्रीत सिंह बताए और ग्रेस इमिग्रेशन नामक कंपनी के माध्यम से वैध तरीके से विदेश भेजने का दावा किया। इसके लिए उन्होंने 90 लाख रुपये मांगे। वह उनकी बातों में आ गए।

उन्होंने आरोपियों को 84.49 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने उनके रिश्तेदारों को फर्जी वीजा और दस्तावेज दे दिए और दो रिश्तेदारों को उन्होंने कहा था कि वह बैंकॉक से ऑस्ट्रेलिया भेजेंगे लेकिन वह बैंकॉक में ही फंस गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद उन दोनों रिश्तेदारों को भारत वापस बुलाया। अब आरोपी रुपये वापस देने से मना कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस का कहना है मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

[ad_2]
Karnal News: विदेश भेजने के नाम पर 84.49 लाख ठगे

Karnal News: नाबालिग साली से दुष्कर्म पर जीजा सहित तीन को सजा Latest Haryana News

Karnal News: हिंदुस्तान पंप सहित दो पर पांच-पांच हजार का जुर्माना Latest Haryana News