[ad_1]
{“_id”:”67a3c21f2e7eed75be058ccd”,”slug”:”cheated-of-rs-215-lakh-in-the-name-of-sending-abroad-karnal-news-c-18-knl1008-574995-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: विदेश भेजने के नाम पर 2.15 लाख रुपये ठगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। विदेश भेजने का झांसा देकर दो भाइयों ने एक व्यक्ति से 2.15 लाख रुपये ठग लिए। असंध थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में सालवन गांव निवासी रवि कश्यप ने बताया कि वार्ड-11 निवासी सगे भाई रमन और अमन ने उसे विदेश भेजने के सपने दिखाए। इन्हीं के परिवार का हर्ष भी इसमें शामिल रहा। दिसंबर 2023 को आरोपियों ने उससे 95 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज ले लिए। इसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर उससे एक लाख 15 हजार रुपये और ले लिए। इसके बाद उसे चंडीगढ़, मुंबई और अहमदाबाद घुमाया। इसके बाद आरोपियों ने वीजा न लगने की बात कही। जब उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उस पर डॉन्की के रास्ते विदेश भेजने का दबाव बनाया। इसके लिए 10 लाख रुपयों की मांग की। उसने डॉन्की के रास्ते जाने से मना कर दिया और रुपये वापस मांगे। पहले तो आरोपी टालता रहा। अब मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए हैं। घर जाने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। संवाद
[ad_2]
Karnal News: विदेश भेजने के नाम पर 2.15 लाख रुपये ठगे