[ad_1]
करनाल निवासी सुभाष की शिकायत पर मोहाली के सेक्टर- 80 निवासी सतबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
चंडीगढ़। वर्क वीजा दिलाने के नाम पर करनाल के युवक से 5.30 लाख रुपये की ठगी हुई है। शिकायतकर्ता सुभाष की शिकायत के बाद सेक्टर- 3 थाना पुलिस ने मोहाली के सेक्टर- 80 निवासी सतबीर सिंह पर धोखाधड़ी, साजिश रचने और इमिग्रेशन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सेक्टर- 3 थाना पुलिस आरोपी सतबीर की तलाश कर रही है।
सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे वर्क वीजा पर विदेश जाना था। उसकी मुलाकात सेक्टर- 80 निवासी सतबीर सिंह से हुई। सतबीर ने कहा कि उसकी कनाडा में अच्छी जान पहचान है इसलिए वह उसका वर्क वीजा लगवा देगा। वीजा लगवाने के लिए करीब छह लाख रुपए देने होंगे। शिकायतकर्ता ने वीजा लगवाने के लिए 5.30 लाख रुपये सतबीर को दे दिए। रुपये लेने के बाद सतबीर ने न तो वीजा लगवाया और न ही रुपये वापस किए। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर- 3 थाना पुलिस ने सतबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
[ad_2]
Karnal News: वर्क वीजा के नाम पर 5.30 लाख की ठगी