{“_id”:”67a51e106a9cbae21d01bda5″,”slug”:”shopkeeper-beaten-for-not-lighting-lighter-karnal-news-c-18-knl1008-575354-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: लाइटर नहीं जला तो दुकानदार को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। सिगरेट लगाने के लिए लाइटर न जलने पर दो युवकों ने दुकानदार को पीट दिया। साथ ही उसकी दुकान का काउंटर भी पलट दिया। सेक्टर-32 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में आरके पुरम निवासी अनिल कुमार कांबोज ने बताया कि उनकी सेक्टर-9 बाजार में दुकान है। रात करीब साढ़े नौ बजे उनकी दुकान पर दो बाइक सवार युवक आए। उन्होंने सिगरेट लगाने के लिए उनसे लाइटर मांगा। इसके बाद उन्होंने उन्हें लाइटर दे दिया, लेकिन लाइटर उनसे नहीं जला। इसके बाद दोनों गालीगलौज करने लगे। आरोपियों ने उनकी पिटाई की और दुकान का काउंटर भी पलट दिया। जब वह भागने लगे तो दूसरे दुकानदारों ने उन्हें पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: लाइटर नहीं जला तो दुकानदार को पीटा