{“_id”:”67f2eb2c79f4215fde098800″,”slug”:”after-listening-to-lalla-i-have-come-to-kaushalya-maiya-give-me-your-congratulations-karnal-news-c-18-knl1008-618012-2025-04-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: लल्ला की सुन के मैं आई कौशल्या मईया दे दे बधाई…”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
करनाल। श्री गीता मंदिर सेक्टर-13 में श्री दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से हवन में आहुतियां दी गईं। मौके पर स्वामी मुक्तानंद महाराज, डाॅ. नीलिमा शांगला व प्रधान कैलाश गुप्ता आदि मौजूद रहे। स्वामी मुक्तानंद महाराज ने मोबाइल में अयोध्या में चल रहे भगवान श्रीराम के सूर्य तिलक को लाइव देख सभी को श्रीराम जन्म की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हमने श्रीराम जन्म भूमि में जन्म लिया। इस दौरान श्रीराम जन्म के अवसर पर श्रद्धालु संतोष ने, लल्ला की सुन के मैं आई कौशल्या मईया दे दे बधाई… और अयोध्या जाऊंगी सखी में अयोध्या जाऊंगी, जहां जन्मे श्रीराम में अयोध्या जाऊंगी… भजन गाया। श्री गीता मंदिर के प्रधान कैलाश गुप्ता ने कहा कि रविवार को हवन की पूर्णाहुति दी गई और श्रीराम नवमी धूमधाम से मना कर भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाया गया।
[ad_2]
Karnal News: लल्ला की सुन के मैं आई कौशल्या मईया दे दे बधाई…