[ad_1]
– डिस्कस थ्रो में चरखी दादरी प्रथम, हिसार द्वितीय व सिरसा तृतीय
– कूद में हिसार प्रथम, रोहतक द्वितीय व रेवाड़ी तृतीय रहा
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। कर्ण स्टेडियम में स्कूली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 14, 17, 19 आयु वर्ग के मुकाबले हुए। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में 617 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 1.46 मीटर लंबी कूद लगाकर अनु प्रथम रही।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में ऋतिका प्रथम रही। डिस्कस थ्रो में चरखी दादरी प्रथम, हिसार द्वितीय व सिरसा तृतीय रहा। लंबी कूद में हिसार प्रथम, रोहतक द्वितीय व रेवाड़ी तृतीय रहा। ताइक्वांडो के अंडर-14 मुकाबलों में हिसार पहले, करनाल दूसरे व रेवाड़ी तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता निदेशक यशपाल चोपड़ा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है। प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले खिलाड़ी को एक हजार रुपये, दूसरा स्थान हासिल करने वाले को 750 रुपए व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपए का नकद इनाम दिया गया।
दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं के परिणाम
– अंडर-14 की 100 मीटर दौड़ में अनुष्का प्रथम।
– 100 मीटर दौड़ में निधि द्वितीय।
– अंडर-14, 400 मीटर में मीनाक्षी प्रथम।
– 1500 मीटर दौड़ में आरजू प्रथम, पारुल द्वितीय व स्नेहा तृतीय।
– अंडर-19 ऊंची कूद में खुशी प्रथम, चालसी द्वितीय व कोमल तृतीय।
– अंडर-17 लंबी कूद में नंदिता प्रथम, शैफाली द्वितीय व अंजू तृतीय।
– 100 मीटर हर्डल दौड़ में खुशी प्रथम, नीरू द्वितीय व सुमन तृतीय।
आज ये प्रतियोगिताएं होंगी
– अंडर 17 व 19 आयु वर्ग में लड़कियों की चार किलोमीटर दौड़।
– 200 मीटर दौड़ में अंडर 14, 17, 19 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे।
– 4×100 व 4×400 मीटर हर्डल दौड़ में तीनों आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।
– अंडर 17 व 19 आयु वर्ग में हैमर थ्रो के फाइनल मुकाबले होंगे।
[ad_2]
Karnal News: लंबी कूद में अनु ने मारी बाजी