{“_id”:”684f3ed1b03379ee740c1e64″,”slug”:”tractor-trolley-full-of-sand-caught-215-lakh-fine-imposed-karnal-news-c-18-knl1008-670107-2025-06-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली पकड़ी, 2.15 लाख जुर्माना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
इंद्री। खनन विभाग और हरियाणा राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान इंद्री के पास से छह मीट्रिक टन रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली को पकड़ा है। चालक के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली में भरे रेत का बिल नहीं मिला। इसी कारण वाहन को जब्त कर एनफोर्समेंट ब्यूरो के थाने में पहुंचाया गया है।
खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि चालक पर 2.15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एक महीने के भीतर जुर्माने की राशि अदा न करने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम को लेकर अभियान जारी रहेगा।
[ad_2]
Karnal News: रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली पकड़ी, 2.15 लाख जुर्माना