in

Karnal News: राज्यस्तरीय सिख सम्मेलन की तैयारी शुरू Latest Karnal News

[ad_1]

आठ सितंबर को करनाल में होगा आयोजन

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। सिख समाज का राज्यस्तरीय सम्मेलन आठ सितंबर को करनाल में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। बुधवार को प्रबुद्ध सिखों ने तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मिलकर आमंत्रित किया। इस मौके पर जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर हरियाणा के हर सिख परिवार से इस महासम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।

#

इंटरनेशनल सिख फोरम के महासचिव प्रीतपाल सिंह पन्नु ने जत्थेदार हरप्रीत सिंह से फ़ोन पर बात कर उन्हें हरियाणा के सिखों के जज़्बातों से अवगत कराया और उनसे मार्गदर्शन मांगा। पन्नु ने कहा कि वह निरंतर इस पूरे अभियान के संयोजन का हिस्सा हैं व शीघ्र वापस आकर इस महाअभियान को तेजी देंगे। उन्होंने प्रमुख मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में 15-20 विधान सभा सीटों में सिख बड़ी गिनती में हैं, आने वाले विधान सभा चुनावों में यहां से सिख उम्मीदवार उतारे जाएं।

यदि कोई सीट रिजर्व हो तो ऐसी सीट पर रिजर्व सिख जैसे मजहबी, रविदासिया, शिक्लीघर आदि को टिकट दी जाए। अगली लोकसभा में सिख समुदाय के दो प्रतिनिधियों को टिकट मिले व राज्य सभा में भी हरियाणा के सिख समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए।

सोशल मीडिया पर सिख धर्म, गुरु साहिबान, सिख कौम के बारे गलत प्रचार करने व सिखों को लक्ष्य बनाकर व गलत शब्द इस्तेमाल कर हमला करने पर सख़्त कार्रवाई करने के लिए हर जिले में एसआईटी का गठन किया जाए।

#

[ad_2]
Karnal News: राज्यस्तरीय सिख सम्मेलन की तैयारी शुरू

#

Karnal News: खेल महाकुंभ के विजेताओं का सम्मान Latest Karnal News

Karnal News: होटल के बेसमेंट में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, होटल संचालक समेत चार काबू Latest Karnal News