in

Karnal News: योगी ने बगावत से बदले समीकरणों पर किया फोकस, राजपूतों को साधा Latest Haryana News

Karnal News: योगी ने बगावत से बदले समीकरणों पर किया फोकस, राजपूतों को साधा Latest Haryana News

[ad_1]

– कांग्रेस, बसपा और आप पर साधा निशाना, राजपूतों को दिया एकजुट रहने का संदेश

Trending Videos

देव शर्मा

करनाल। जिले की असंध सीट पर भाजपा के दो पूर्व विधायकों की बगावत और राजपूत समाज से दो प्रत्याशियों के मैदान में उतरने के बाद बने समीकरण को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए यूपी के सीएम और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ असंध पहुंचे। यहां उन्होंने सीधे तौर पर राजपूत समाज के लोगों को एकजुटे होने का संदेश दिया।

जब भाजपा ने पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा को उम्मीदवार घोषित किया तो टिकट के दावेदारों ने बगावत कर दी। छह महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक जिलेराम शर्मा पार्टी छोड़कर आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी अखाड़े में उतर गए। वहीं पूर्व विधायक बख्शीश सिंह भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। इस सीट पर सिखों, राजपूत, ब्राह्मण, रोड़, जाट आदि मतदाताओं की भी अच्छी खासी संख्या बताई जाती है।

योगेंद्र राणा राजपूत समाज से हैं, वहीं बसपा-इनेलो गठबंधन ने भी राजपूत समाज के ही गोपाल राणा को उतारा है। बसपा प्रत्याशी 19.83 फीसदी वोट लेकर पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहा था, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी को 20.94 प्रतिशत मतों के साथ जीत मिली थी। ऐसी परिस्थिति में भाजपा चाहती है कि राजपूत समाज एकजुट होकर उसके प्रत्याशी के समर्थन में आए। योगी आदित्यनाथ की असंध में रैली भी इसी रणनीति का हिस्सा बताई जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजपूतों को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी, यहां राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह ने उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद यूपी के सीएम ने महाराणा कुंभा, महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान जैसे महान योद्धाओं के भारत के लिए किए योगदान को याद दिलाते हुए कहा कि हम सबका योगदान भी देश के लिए होना चाहिए।

उन्होंने बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हाथी का पेट कभी भरता नहीं है। कांग्रेस का हाथ कभी भला नहीं कर सकता, ये सिर्फ बांटने का काम करता है। आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है इसलिए योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उसके भ्रष्टाचार में डूबे होने की बात कही। साथ ही सिखों को 1984 के दंगों में कांग्रेस के क्रिया कलापों की भी याद दिलाई। 2014 के पहले की भारत की तस्वीर दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के मिशन के साथ जुड़ने की बात कही।

जिस देश में नारी की पूजा होती है, उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता : आदित्यनाथ

माई सिटी रिपोर्टर

असंध। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असंध में जन आशीर्वाद रैली में महिला मतदाताओं को भी साधा। उन्होंने कहा कि जिस समाज में नारी की पूजा होती हो उस देश और उस समाज को आगे बढ़ने से कोई ताकत रोक नहीं सकती है। हमारे हरियाणा ने यह 10 वर्षों में करके दिखाया है। कांग्रेस और बसपा की सरकार के समय जो असंभव था वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव करके दिखाया है।

भाजपा के असंध सीट से प्रत्याशी योगेंद्र राणा के समर्थन में चुनावी रैली करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेटी और बहनों के साथ कांंग्रेस सरकार के समय अत्याचार होता था, यह हरियाणा के लिंगानुपात से पता लगता था। आज एक हजार पुरुषों पर 900 महिलाओं का लिंगानुपात है। आज करनाल में हरियाणा का पहला मेडिकल यूनिवर्सिटी खुल चुका है। हरियाणा में जितने भी मेडिकल काॅलेज बनेंगे वो सभी यहां से एफिलेटिड होंगे, जिससे हरियाणा को एक नई पहचान मिलने वाली है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने कश्मीर में धारा 370 लगाई थी।

इस अवसर पर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश सांसद सतीश गौतम, भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र राणा, हिमाचल प्रदेश के विधायक सिंदर सिंह गांधी, जिला प्रभारी करनाल भारत भूषण, प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र चौहान, गुलाब सिंह, सुमित नरवाल, सुनील गोयल, संजय राणा, पूर्व मेयर रेणुबाला गुप्ता आदि कई मौजूद रहे।

[ad_2]
Karnal News: योगी ने बगावत से बदले समीकरणों पर किया फोकस, राजपूतों को साधा

Karnal News: अंशुल कांबोज को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड Latest Haryana News

Karnal News: अंशुल कांबोज को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड Latest Haryana News

कांग्रेस नहीं बता पा रही सीएम का चेहरा : मनोहर लाल Latest Haryana News

कांग्रेस नहीं बता पा रही सीएम का चेहरा : मनोहर लाल Latest Haryana News