[ad_1]
– घर से लेकर जाने वाले दो दोस्तों पर हत्या का आरोप
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल/तरावड़ी। गांव साम्भली के 22 वर्षीय केशव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसके ही दो दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है। गांव साम्भली निवासी केशव टेंट का काम करता था।
बुधवार की देर शाम उसके दो दोस्त घर आए और उसे साथ ले गए। इसके बाद वीरवार सुबह परिवार को सूचना मिली कि केशव की सड़क हादसे में मौत हो गई है और उसका शव करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में है।
परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो उन्हें केशव मृत अवस्था में मिला, आरोप है कि उसके दोनों दोस्त वहां से फरार हो गए।
मृतक के जीजा राकेश का आरोप है कि दोनों दोस्त ही उसे बुलाकर ले गए थे और अब उसकी रहस्यमयी मौत हो गई है। परिजनों ने तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल से मिलकर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।
तरावड़ी थाना में पहुंचे केशव के परिजन।
[ad_2]
Karnal News: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत