– नवरात्रि उत्सव पर माता की चौकी में कलाकारों ने किया मां का गुणगान
संवाद न्यूज एजेंसी
नीलोखेड़ी। मां वैष्णो सेवा समिति की ओर से नीलनगर पार्क में चल रहे चौथे नवरात्रि उत्सव के चौथे दिन माता की चौकी में कलाकार मदन शर्मा ने भजनों से पंडाल को भक्तिमय बना दिया। मेरा कलयां नी लगदा जी, मेरे घर आ मां…. पर भक्त झूमने को मजबूर हो गए।
इससे पहले उन्होंने गणेश वंदना शुरू करते हुए ‘गणपति राखो मेरी लाल… कर प्रस्तुति दी। इस दौरान पंडाल राधे-राधे के जयघोषों से गूंज उठा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री बाला जी की भव्य झांकियां रहीं, जिसमें हनुमान जी के स्वरूप और वानर सेना के रूप में उनके साथियों ने पंडाल में जय श्रीराम के जयघोषों से समां बांध दिया। वानरसेना के रूप में कलाकारों ने करतबों से लोगों को हंसाकर लोटपेाट कर दिया।
मन्नी जागरण पार्टी के मन्नी मान ने भी मां की भेंट गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति के प्रधान राकेश चौधरी ने बताया कि समिति की ओर से उत्सव में शामिल होने वाले सभी लोगों को एक कूपन दिया जाता है। प्रतिदिन कार्यक्रम समापन से पूर्व एक लक्की कूपन निकालकर लक्की सदस्य को उपहार दिया जाता है। मौके पर समिति के सदस्यों सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और महिलाएं मौजूद रहीं।
Karnal News: मेरा कलयां नी लगदा जी, मेरे घर आ मां… पर झूमे