[ad_1]
जगाधरी। सरकारी व एडिड स्कूल के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से विशेष योजना चलाई जा रही है। योजना में सभी वर्गों, श्रेणियों के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। योजना के चयनित विद्यार्थियों को 1000 रुपये की प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना केंद्र सरकार की ओर से संचालित की जा रही है।
इसमें एससी, बीसी व निशक्त विद्यार्थियों के कोटा आरक्षित है। इसे लेकर मंत्रालय की ओर से शिक्षा महानिदेशक को पत्र जारी किया है। वहीं, मुख्यालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया गया है। योजना के लिए प्रदेश भर से कुल 2337 विद्यार्थियों का चयन किया जाना है। योजना के लिए आठवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। चयनित विद्यार्थियों को नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई के दौरान 1000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
छात्रवृत्ति राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी जा रही है। मुख्यालय से पत्र जारी होने के बाद सरकारी स्कूलों में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। इसके लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन किए जाएंगे। योजना के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा उर्तीण करने वाले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक 1000 रुपये की प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह परीक्षा नवंबर के तीसरे रविवार यानि 17 नवंबर को होनी निर्धारित है। योजना के लिए आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि साल 2022 में शुरू हुई इस योजना का लाभ जिले के 300 से ज्यादा विद्यार्थियों को मिल रहा है। साल 2022 में इस योजना के लिए कुल 97 विद्यार्थी चयनित हुए थे जबकि पिछले साल कुल 177 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की थी। इन सभी विद्यार्थियों को योजना के तहत 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति मिल रही है।
योजना के लिए निर्धारित हैं यह नियम
योजना के लिए मंत्रालय की ओर से नियम निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए सरकारी या एडिड स्कूल के आठवीं के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थी को सातवीं कक्षा सरकारी से पास होना जरूरी है। वहीं माता पिता की सभी स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय 350000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिलास्तर पर चयनित विद्यार्थियों को जिले के कोटे के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी।
परीक्षा में बीसी-ए वर्ग को 16, बीसी-बी को 11 प्रतिशत, एससी वर्ग को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। वहीं शारीरिक विकलांग विद्यार्थियों को तीन प्रतिशत आरक्षण दिया गया है जबकि शेष सामान्य वर्ग के लिए है। आरक्षण के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारियों की ओर से जारी प्रमाण-पत्र की छायाप्रति ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। वहीं, आवेदन के लिए विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र में दी जानकारी स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार होनी जरूरी है।
वर्जन
एनएमएमएसएस योजना केंद्र मंत्रालय की ओर से संचालित है। इसके तहत विद्यार्थी को नौवीं से 12वीं तक 1000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। विद्यार्थियों का चयन परीक्षा से किया जाएगा। विद्यार्थी 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं और 17 नवंबर को परीक्षा होगी।
कर्णवीर सिंह राठी, जिला गणित विशेषज्ञ।
[ad_2]
Karnal News: मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी 1000 रुपये छात्रवृत्ति