{“_id”:”681fc2c85684c4f7390654bf”,”slug”:”medical-store-operator-beaten-up-and-robbed-of-rs-1-lakhmedical-store-operator-beaten-up-and-robbed-of-rs-1-lakh-karnal-news-c-18-knl1008-643491-2025-05-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट कर छीने एक लाख रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
निसिंग। गोंदर गांव में मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के बहाने आए तीन लोगों ने स्टोर संचालक से मारपीट कर एक लाख रुपये छीन लिए। वारदात के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर 12:30 बजे के मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के तीन युवक रवि, मनदीप व राहुल आए थे। आते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान काउंटर में से कमेटी के रखे 85 हजार और सेल के 15 हजार रुपये छीन लिए और मोबाइल तोड़कर भाग गए। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट कर छीने एक लाख रुपये