[ad_1]
– अब तक बिना लाइसेंस दवा बेचने पर दो संचालकों को हो चुकी तीन साल की सजा
– जिले में ड्रग विभाग ने पांच माह में 615 मेडिकल स्टोरों को खंगाला
अनुज शर्मा
करनाल। जिला खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से तय किए गए मापदंड अनुसार मेडिकल स्टोर संचालक अपना रिकॉर्ड संभालकर नहीं रख रहे हैं। वहीं कई मेडिकल स्टोरों पर न तो फार्मासिस्ट मिल रहे हैं न सेल-परचेज का रिकॉर्ड ठीक ढंग से मिल रहा है। जिस पर विभाग ने सख्ती करते हुए जिले में 154 मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस भेजे हैं और अधिक अनियमितता मिलने पर तीन मेडिकल स्टोरों को सील किया गया है। वहीं दो संचालकों को कोर्ट ने तीन साल की सजा भी सुनाई है।
वरिष्ठ औषधि अधिकारी गुरचरण सिंह ने बताया कि खाद्य एवं औषधि विभाग की उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार जिलेभर के मेडिकल स्टोरों का सेल-परचेज का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही स्टोर संचालकों के पास लाइसेंस, फार्मासिस्ट, पंजीकरण है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।
आंकड़ों की ओर देखें तो पांच माह के दौरान करनाल में 615 मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया है। जिसमें 154 मेडिकल स्टोरों पर पर्याप्त रिकॉर्ड नहीं मिला। साथ ही एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए विभाग की ओर से तय किए गए मापदंड पूरे न मिलने के कारण 154 स्टोर संचालकों को नोटिस थमाए गए हैं और तीन मेडिकल स्टोरों को सील भी किया गया है। संवाद
निरीक्षण के साथ दवाओं के भर रहे नमूने
औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ. विकास राठी व रितू मैहला ने बताया कि जिले में दो टीमें तैनात हैं। जिनको शहरी व ग्रामीण क्षेत्र बांटा गया है। दोनों टीमें निरीक्षण के साथ-साथ दवाओं के नमूने भी भर रही हैं। पांच माह में टीमों ने ग्रामीण व शहरी मेडिकल स्टोरों से 71 अलग-अलग दवाओं के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं। इनमें से 11 दवाओं के सैंपल पास मिले हैं। 60 दवाओं के सैंपलों की रिपोर्ट बाकी है।
पांच माह में विभाग के निरीक्षण, नोटिस व सैंपलों की रिपोर्ट
माह निरीक्षण नोटिस सैंपल पास कोर्ट केस
अप्रैल 74 13 12 03 01
मई 75 10 12 04 02
जून 69 18 12 00 00
जुलाई 258 69 21 04 00
अगस्त 139 44 14 00 00
[ad_2]
Karnal News: मेडिकल स्टोरों का रिकाॅर्ड गायब, 154 को नोटिस