in

Karnal News: मूनक नहर हेड पर बनेंगे 10 मीटर चौड़े पांच पुल, मिलेगी राहत Latest Haryana News

Karnal News: मूनक नहर हेड पर बनेंगे 10 मीटर चौड़े पांच पुल, मिलेगी राहत Latest Haryana News


– निर्माण पर 25 करोड़ रुपये होंगे खर्च, लोगों की वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी

Trending Videos

राकेश चौहान

करनाल। मूनक नहर हेड पर करीब 54 साल बाद पांच पुलों का निर्माण किया जाएगा। जिसकी तैयारी सिंचाई विभाग ने कर ली है। इन पांचों नहर पुलों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। चुनाव के बाद नहर पुलों को बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। वर्ष 1970 में मूनक नहर हेड पर पुल बनाए गए थे।

मूनक हेड से दिल्ली और हांसी में नहर का पानी जाता है। इसी हेड से दो रजवाहे और तीन नहरें निकलती हैं। जिसमें हांसी ब्रांच, गोहाना रजवाहा, दिल्ली पैरलल ब्रांच, सीएलसी व रिफाइनरी रजवाहा है। जिनके पुल बने हैं। इन पुलों के कारण ही सैकड़ों गांव मूनक, पानीपत व रिफाइनरी से जुड़े हुए हैं। कई साल से लोग इन नहर के पुलों को चौड़ा करने की मांग कर रहे थे। यह पुल खस्ता हो चुके हैं और इनकी चौड़ाई भी कम है। जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। संवाद

10 मीटर होगी चौड़ाई

मूनक हेड पर पुराने पुल से 100 फुट आगे नए पुल बनाए जाएंगे। ये पुल 10 मीटर तक चौड़े होंगे ताकि दो वाहन आसानी से गुजर सकें। फिलहाल पुल करीब चार मीटर ही चौड़े हैं। इस कारण पुल से एक ही वाहन गुजरता है। इस कारण यहां कई घंटों तक जाम लगता है। इस पुल से तीन सड़कें गुजर रही हैं। एक सड़क मूनक गांव जाती है, एक सड़क बाल पबाना गांव, एक सड़क रिफाइनरी की तरफ जाती है। इस कारण मूनक हेड पर टी प्वाइंट है और पुल की चौड़ाई कम होने के कारण बड़े वाहन, ट्रैक्टर ट्राॅली आदि के कारण जाम लग जाता है।

गुजरते हैं सैकड़ों वाहन

इस पुल से दर्जनों गांव के सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। क्योंकि रिफाइनरी नजदीक होने के कारण आस पास के गांव के लोग यहां रिफाइनरी में काम करते हैं तो लोग अपने-अपने वाहनों से इस पुल से आते जाते हैं। पुल की खस्ता हालत से वाहन चालकों को डर रहता है। क्योंकि बड़े वाहनों की टक्कर से पुल की साइड में ग्रिल भी टूट चुकी है। जिससे नहर में गिरने का खतरा रहता है।

मूनक हेड के पांचों पुलो को चौड़ा किया जाएगा ताकि बड़े वाहन आसानी से मुड़ सकें और जाम न लगे। मूनक हेड की करीब 18 हजार क्यूसेक पानी की क्षमता है। यहीं से हांसी, गोहाना, दिल्ली व रिफाइनरी में पानी जाता है।

– रविंद्र सिंह, एसडीओ, सिंचाई विभाग करनाल

मूनक हेड पर पांच पुल बनाए जाएंगे। इस कार्य पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी फाइल तैयार कर ली गई है। चुनाव के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर पुल के निर्माण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

– रणवीर सिंह, एक्सईएन, सिंचाई विभाग करनाल


Karnal News: मूनक नहर हेड पर बनेंगे 10 मीटर चौड़े पांच पुल, मिलेगी राहत

Kurukshetra News: मोहन नगर के लोगों को दी योजनाओं की जानकारी Latest Haryana News

Kurukshetra News: मोहन नगर के लोगों को दी योजनाओं की जानकारी Latest Haryana News

Karnal News: करंट से कर्मचारी की मौत पर लापरवाही का केस Latest Haryana News

Karnal News: करंट से कर्मचारी की मौत पर लापरवाही का केस Latest Haryana News