[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। प्राइवेट अस्पताल के बाहर हवाई फायर करने के मामले में मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। श्रीरामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के बाहर हवाई फायर करने वाले दोनों आरोपियों को सीआईए वन की टीम ने नौ अगस्त की अल सुबह काबू कर लिया था। इस दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई थी।
पुलिस ने बचाव में आरोपियों पर भी गोली चलाई थी। इसमें एक गोली आरोपी ऋषि की टांग में लगी थी। आरोपी को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया था। दूसरे आरोपी जशन को कोर्ट में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दो दिन बीत चुके हैं। पुलिस तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए भी दबिश दे रही है। जिसने इन दोनों आरोपियों को हथियार दिए थे।
[ad_2]
Karnal News: मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल से मिली छुट्टी