[ad_1]
– जवाहर नवोदय विद्यालय सग्गा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आगाज
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सग्गा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में 338 प्रतिभागियों ने भाग लिया। लड़कियों के अंडर 42 किलोग्राम भारवर्ग में लखनऊ की माही यादव ने पटना की अदिति को हराया।
लड़कों के 38 से 40 किलोग्राम भारवर्ग में पटना के रवि कुमार ने डी. यशवंत को हराया। दूसरे मुकाबले में शिलांग के अनुराग ने पुणे के हर्सल को हरा दिया। प्राचार्य सोनिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन से पांच सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। नवोदय विद्यालय समिति में कुल आठ क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ, पटना, पुणे, शिलांग हैं जिनमें लगभग 650 विद्यालय देश भर में कार्य कर रहे हैं।
इससे पहले दीप प्रज्ज्वलन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के आरंभिक समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि बीबी मोहंती द्रोणाचार्य अवार्डी और सुमित सांगवान ओलंपिक पदक विजेता ने की। विद्यालय के एक रिंग में लड़कों और दूसरे रिंग में लड़कियों ने मुक्केबाजी की। इससे पहले सभी प्रतिभागियों ने मशाल जलाई और टीम भावना से खेलने के लिए शपथ ली।
प्रतियोगिता के परिणाम
लड़कियां : अंडर 42 किलोग्राम भारवर्ग में जयपुर की ज्योति ने चंडीगढ़ की रुचिका को हराया। 42 से 44 किलोग्राम भारवर्ग में लखनऊ की जाह्नवी ने पुणे की हन्नी को हराया। 42 से 44 किलोग्राम भारवर्ग में शिलांग की रिया दास ने हैदराबाद की अमुला को हराया।
लड़के : 30 से 32 किलोग्राम भारवर्ग में जयपुर के हर्ष ने हैदराबाद के सननाथ कुमार को हराया। 48 से 50 किलोग्राम भारवर्ग में पटना के अरनव ने चंडीगढ़ के मृदुल को हराया। 28 से 30 किलोग्राम भारवर्ग में लखनऊ के हिमांशु ने पुणे के जनक ठाकुर को हराया।
[ad_2]
Karnal News: मुक्केबाजी में माही ने अदिति को दी शिकस्त