[ad_1]

– मांगों के समर्थन में सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में 18 दिनों से हड़ताल पर हैं कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) साझा मोर्चा के बैनर तले हड़ताल के 18वें दिन पांच कर्मचारियों ने सामूहिक मुंडन करवा रोष जताया। इसमें विपिन, प्रदीप, प्रवीन, विक्रम व संजीव शर्मा शामिल रहे। कर्मचारियों का कहना है कि वह अब 13 अगस्त को सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को अपनी मांगों की जानकारी देकर भीख मांगेंगे।
एनएचएम कर्मचारी 18 दिनों से लंबित मांगों को सरकार से मनवाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के परिसर में हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि 15 अगस्त को वह धरनास्थल पर रक्तदान करेंगे और 16 अगस्त को रोष मार्च निकालेंगे। इसके साथ-साथ सभी गांव-गांव और शहरों में आम जनता को कर्मचारियों की मांगों के बारे और सरकार द्वारा किए जा रहे उनके कर्मचारी विरोधी नीतियों के बारे में जानकारी देंगे। वही सरपंचों, नगर परिषद व पालिका सदस्यों के पास जाकर मांगों को बताएंगे। धरनास्थल पर इंदू खुराना, सतीश, गोपाल शर्मा, सुरेश नरवाल, मृदुला, सुमन व रेनू मौजूद रहे।
एनएचएम कर्मचारियों की मुख्य मांगें
एनएचएम कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए, वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी लागू की जाए व साथ ही बॉन्ड प्रथा को समाप्त किया जाए। वर्दी व धुलाई भत्ता दिया जाए। नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर बढ़ी हुई आकस्मिक अवकाश (सीएल), अर्जित अवकाश (ईएल) व चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) प्रदान की जाए और कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए।
[ad_2]
Karnal News: मुंडन करा एनएचएम कर्मचारियों ने जताया रोष