{“_id”:”67e85b61fb7e8cc0b103dc04″,”slug”:”cash-looted-from-a-beaten-up-youth-karnal-news-c-18-knl1008-612701-2025-03-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: मारपीट की युवक से लूटी नकदी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
करनाल। प्योत गांव के समीप एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर सात हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में प्योंत निवासी दविंद्र ने बताया कि 28 मार्च को वह बाइक पर सवार होकर खेत से घर आ रहा था तो एक कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गया तो कार से उतरकर युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से सात हजार रुपये लूटकर भाग गए।