Karnal News: माता-पिता दिव्यांग, 12 फरवरी को होनी थी शादी… छत पर लगे झंडे को उतारते समय लगा करंट, युवक की मौत


करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के सेक्टर-4 स्थित इंस्टीयूट में तिरंगा झंडा उतारते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया। मृतक युवक पांच बहनों का इकलौता भाई था। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक 12 फरवरी को शादी होनी थी

जानकारी के अनुसार, करनाल के गांव बड़सालू निवासी 22 वर्षीय रामकरण उर्फ अमन सेक्टर-4 स्थित एक इंस्टीयूट में काम करता था। अमन अपने ताऊ रामफल के पास बसंत बिहार में रह रहा था। गुरुवार को अमन शाम को शॉपिंग करने के बाद वह झंडा उतारने के लिए इंस्टीयूट चला गया। जैसे ही वह उपर चढ़कर झंडा उतारने लगा तो अचानक उसे बिजली का करंट लग गया। अचेत अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा शव
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। मृतक के ताऊ राजकुमार ने बताया अमन की 12 फरवरी को शादी थी। कल अपनी बहनों के साथ शॉपिंग करने के लिए बाजार गया था। बहनों को उसने शॉपिंग करवाकर घर भेज दिया और खुद झंडा उतारने के लिए चला गया, लेकिन किसी को क्या पता था कि अमन वापस कभी लौटकर नहीं आएगा। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

.


What do you think?

Rewari News: नहर की मरम्मत और क्षमता बढ़ाने के लिए 28 करोड़ का बजट मंजूर, 45 गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ

Fatehabad News: बाइक पर आए तीन युवकों ने छात्रा से छीना मोबाइल