{“_id”:”67f834f8ad7e2f174c0a551c”,”slug”:”the-family-went-to-visit-the-mother-goddess-and-stole-jewelry-from-the-house-karnal-news-c-18-knl1008-620962-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: माता के दर्शन को गया परिवार, घर से चुराए आभूषण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
Trending Videos
#
करनाल। माता के दर्शन करने गए एक परिवार के घर से चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सालवान चौकी पुलिस को अमित निवासी गांव दुपेडी तहसील असंध ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे वह अपने परिवार के साथ पाथरी माता के दर्शन करने गया था। शाम को करीब चार बजे घर वापस आए तो घर का सारा सामान बिखरा था। अलमारी खुली पड़ी थी उसमें से दो सोने की चेन और दो सोने की अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी पायजेब और बच्चे के हाथ-पांव व गले के सोने के आभूषण चोरी थे। इनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी। पीड़ित ने पुलिस से चोरों को ढूंढ़ने और अपने जेवरात वापस दिलाने की गुहार लगाई है। ब्यूरो
Trending Videos
#
[ad_2]
Karnal News: माता के दर्शन को गया परिवार, घर से चुराए आभूषण