[ad_1]
करनाल। कर्ण गेट मार्केट में महिला के हैंड बैग में रखे छोटे पर्स के चोरी करने का मामला सामने आया है। थाना शहर पुलिस ने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दादुपुर रोडान के सुखलाल ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ मार्केट आए थे। दोनों कर्ण गेट मार्केट के पास शंकर जूस की दुकान तक पहुंचे थे। उनकी पत्नी के हाथ में एक बैग था, जिसमें एक छोटा पर्स रखा था। इसमें 23 हजार रुपये थे। भीड़ में किसी ने बैग की चैन खोलकर पर्स निकाल लिया। घर पहुंचकर जब उन्होंने बैग देखा, तो पर्स गायब था। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। ब्यूरो
[ad_2]
Karnal News: महिला के बैग से 23 हजार रुपये चोरी

