{“_id”:”68c1d650753fb11b7201f7bf”,”slug”:”maharana-pratap-cricket-club-will-organize-a-cricket-tournament-on-21st-and-22nd-september-karnal-news-c-18-knl1008-735818-2025-09-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: महाराणा प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से 21 व 22 सितंबर को होगी क्रिकेट टूर्नामेंट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 11 Sep 2025 01:19 AM IST
करनाल। महाराणा प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से अराईपुरा गांव के क्रिकेट मैदान में 21 व 22 सितंबर को क्रिकेट टूर्नामेंट होगी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों की 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम में तीन खिलाड़ी बाहर के शामिल हो सकते हैं। क्लब की ओर से टीम की एंट्री फीस 3100 रुपये और सिक्योरिटी फीस 2000 रुपये निर्धारित की गई है। बाहर से टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी का सफेद ड्रेस पहनना अनिवार्य है। पहले दिन सभी 16 टीमों के मुकाबले होंगे। क्लब की ओर से बाहर के खिलाड़ियों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी। विजेता टीम को पहला इनाम 81000 रुपये, दूसरा इनाम 41000 और तीसरा इनाम 11000 रुपये निर्धारित किया गया है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: महाराणा प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से 21 व 22 सितंबर को होगी क्रिकेट टूर्नामेंट