{“_id”:”696a96c12c9f9891c00794e0″,”slug”:”seven-thousand-rupees-stolen-from-the-temple-donation-box-karnal-news-c-18-knl1018-825336-2026-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: मंदिर के दानपात्र से सात हजार रुपये चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 17 Jan 2026 01:21 AM IST
मंदिर में चोरी करते आरोपी का सीसीटीवी
करनाल। गांव सौदापुर के बाबा मस्त नाथ मंदिर के दानपात्र से एक युवक सात हजार रुपये चोरी करके ले गया। चोरी की वारदात मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मंदिर के पुजारी प्रभात गिरि ने इसकी शिकायत निगदू थाना पुलिस को दी। पुजारी ने पुलिस को आरोपी की पहचान भी बताई और चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। निगदू थाना पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुजारी ने बताया कि उन्हें शक था कि कोई पूजा के बहाने मंदिर में रखे दानपत्र से रुपये चोरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि वीरवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक पूजा के बहाने से आया और दानपत्रों से रुपये चोरी करके ले गया। जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें युवक रुपये चोरी करता हुआ दिखा। इसकी पहचान मोहड़ी गांव के शुभम के रूप में हुई। निगदू थाना प्रभारी सतीश ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: मंदिर के दानपात्र से सात हजार रुपये चोरी