in

Karnal News: मंत्री जी… महंगी बिजली में उद्योग चलाना हुआ मुश्किल, विज बोले- रेट पर करेंगे विचार Latest Haryana News

Karnal News: मंत्री जी… महंगी बिजली में उद्योग चलाना हुआ मुश्किल, विज बोले- रेट पर करेंगे विचार Latest Haryana News

[ad_1]

पानीपत। मंत्री जी… हरियाणा में बिजली की दरें महंगी हुई हैं, इससे उद्योग चलाने में भी मुश्किल हो रही है। उद्यमियों की इस मांग पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बिजली के दामों की तुलना करके विचार करने का आश्वासन दिया है। मौका था अमर उजाला की ओर से आयोजित एमएसएमई फॉर भारत-क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का। जिसका आयोजन मंगलवार को आर्या पीजी कॉलेज में हुआ। औद्योगिक नगरी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की चुनौतियों, संभावनाओं के लिए हुए कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में श्रम एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज जुड़े।

कार्यक्रम में पहुंची उद्योग जगत की हस्तियां, अधिकारी और विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। इस क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई और समाधान भी सुझाए गए। इस चर्चा सत्र के दौरान उद्यमियों ने अपनी समस्याएं भी ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी। सबसे पहले हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स पानीपत चैप्टर के अध्यक्ष विनोद धमीजा ने मंत्री से बातचीत के दौरान हरियाणा में बढ़ी बिजली दरों को कम करने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि हरियाणा में बिजली की दरों को 12 साल बाद बढ़ाया गया है। इस समय अंतराल में महंगाई भी बढ़ी है। ऐसे में उद्यमी होने के नाते आप स्वयं भी आंकलन कर सकते हैं। रही बात अन्य प्रदेशों से बिजली के दामों की तुलना की तो इस पर विचार कर लिया जाएगा। जो सही होगा, उसे लागू करेंगे।

कार्यक्रम में हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेशाध्यक्ष विनोद खंडेलवाल, पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल, हैंडलूम एक्सपोर्ट मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के प्रधान रमेश वर्मा, पर्यावरण प्रबंधन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष भीम राणा, पानीपत डायर्स एसोसिएशन के प्रधान नीतिन अरोड़ा, निर्यातक विभू पालीवाल, इंडस्टि्रयल एस्टेट एसोसिएशन सेक्टर-29-वन के प्रधान श्रीभगवान अग्रवाल और अन्य कई हस्तियों ने भी भविष्य के एमएसएमई पर अपनी बात रखी और समस्याओं पर भी चर्चा की। ब्यूरो

मंत्री बोले, व्यवसायिक इकाईयां सेवा के लिए भी आगे आएं

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कॉन्क्लेव की पहल अमर उजाला समूह ने की है। अमर उजाला समाज के लिए काम करने में पीछे नहीं रहता। यही सोच हर इकाई की होनी चाहिए। इसी सोच पर इकाई चलने लगें तो समाज की बहुत सी कठिनाईयां दूर हो सकती हैं। मैं जानता हूं कईं सक्षम लोग हैं लेकिन वे कुछ नहीं करते, उन्हें भी आगे आना चाहिए। बच्चों को पढ़ाने के लिए कोचिंग सेंटर या एआई सेंटर खोल दें। सक्षम लोगों को आगे आएंगे तो तरक्की होगी। हमारा मकसद केवल पैसा कमाना नहीं होना चाहिए।

[ad_2]
Karnal News: मंत्री जी… महंगी बिजली में उद्योग चलाना हुआ मुश्किल, विज बोले- रेट पर करेंगे विचार

Bhiwani News: नगर योजनाकार विभाग ने तोड़ी अवैध कालोनियां Latest Haryana News

Bhiwani News: नगर योजनाकार विभाग ने तोड़ी अवैध कालोनियां Latest Haryana News

Kurukshetra News: नेक्सट जेनरेशन जीएसटी संबंधी निर्णय पर की गई चर्चा Latest Haryana News

Kurukshetra News: नेक्सट जेनरेशन जीएसटी संबंधी निर्णय पर की गई चर्चा Latest Haryana News