[ad_1]
{“_id”:”68e81355ed96739b2805072b”,”slug”:”contractors-stopped-work-at-the-district-council-due-to-non-payment-karnal-news-c-18-knl1008-755857-2025-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: भुगतान न होने पर ठेकेदारों ने बंद किया जिला परिषद का काम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Fri, 10 Oct 2025 01:26 AM IST
करनाल। जिला परिषद की ओर से बनाई जाने वाली सड़कों व भवनों का निर्माण कार्य ठेकेदारों ने रोक दिया है। उनका आरोप है कि विभाग की ओर से उन्हें पिछले चार माह से भुगतान नहीं किया गया है। त्योहार के समय में लेबर के अलावा अन्य एजेंसियों को भी उन्होंने भुगतान करना है। लेकिन जून के बाद से उनकी राशि ही जारी नहीं हुई है। वीरवार को करीब 35 ठेकेदार एकत्रित होकर जिला परिषद कार्यालय में पहुंचे थे। लेकिन यहां उनकी सीईओ से मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद वह प्रदर्शन करके और कार्यालय सचिव को ज्ञापन सौंपकर लौट गए। ठेकेदार जयप्रकाश, हरी और अन्यों ने बताया कि जिले में 100 से ज्यादा सड़कें सरकार की नीतियों के तहत बनाई गई हैं। मार्केटिंग बोर्ड की इन सड़कों का निर्माण जिला परिषद की ओर से किया गया था लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ। सीईओ भी मीटिंग करने के लिए नहीं पहुंचे। उन्होंने आगे काम न करने का एलान किया है। संवाद
[ad_2]
Karnal News: भुगतान न होने पर ठेकेदारों ने बंद किया जिला परिषद का काम