– 500 मीटर दौड़ में सोनीपत का अवकाश प्रथम, वंश द्वितीय व सुमित तृतीय
– अंडर-16, पुरुष वर्ग शॉटपुट में झज्जर का नितेश प्रथम
– अंडर-20, महिला वर्ग पांच हजार मीटर दौड़ सिरसा की ललिता द्वितीय
– हरियाणा राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2514 खिलाड़ियों ने लिया भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। कर्ण स्टेडियम में आयोजित 37वीं हरियाणा राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले दिन 2514 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान 29 खेलों के लड़कों व लड़कियों के दोहरे मुकाबले हुए। जैवलिन थ्रो में करनाल के विकास ने 64.58 मीटर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल किया।
वहीं 500 मीटर दौड़ में सोनीपत के अवकाश प्रथम, वंश द्वितीय व सुमित तृतीय रहे। प्रतियोगिता में 16, 18 व 20 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन समिति के अध्यक्ष यशपाल चोपड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पंजीकरण एथलीटों ने करवाया। अंडर 16 आयु वर्ग के 700 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 15 अक्तूबर तक आयोजित होगी।
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे। यह प्रतियोगिता वरिष्ठ चीफ कोच बीरबल दुहन के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। उनके साथ-साथ एथलेटिक्स फेडरेशन इंडिया के संयुक्त सचिव राजकुमार मिटान, महासचिव प्रदीप मलिक, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत, निदेशक जितेंद्र बांगर, प्रतियोगिता के आयोजन सचिव कोच सतीश पंघाल मौजूद रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम
अंडर-20 आयु वर्ग बांस कूद
अचानक, जींद – प्रथम
प्रवीण, भिवानी – द्वितीय
मोहित सिंह, भिवानी – तृतीय
अंडर-19 पुरुष वर्ग, शाटपुट
युवराज सिंह, अंबाला, प्रथम
अक्षय, जींद – द्वितीय
सावन, रोहतक- तृतीय
अंडर-16, पुरुष वर्ग, शॉटपुट
नीतेश कुमार, झज्जर – प्रथम
रितेश चहल, जींद- द्वितीय
रवि, जींद – तृतीय
अंडर-16, पुरुष वर्ग, जेवलिन थ्रो
विकास, करनाल- प्रथम
अनिकेत, भिवानी- द्वितीय
प्रिंस, रोहतक – तृतीय
अंडर-20, महिला वर्ग, पांच हजार मीटर दौड़
काजल, फरीदाबाद प्रथम
ललिता, सिरसा- द्वितीय
परीना, जींद – तृतीय
अंडर-20, महिला वर्ग, बांस कूद-
वंशिका घनघस, भिवानी- प्रथम
भूमिका कौशिक, गुरुग्राम – द्वितीय
पायल, सोनीपत – तृतीय
अंडर-16,महिला वर्ग, जैवलिन थ्रो-
मुस्कान, फरीदाबाद – प्रथम
निशा,फतेहाबाद – द्वितीय
अनिशा, सोनीपत – तृतीय
अंडर-16, महिला वर्ग, शाटपुट-
अंजलि, झज्जर – प्रथम
रिया यादव, रेवाड़ी- द्वितीय
साक्षी, भिवानी – तृतीय
अंडर-16, महिला वर्ग,लंबी कूद-
दीक्षा, झज्जर- प्रथम
अनमोल, फतेहाबाद – द्वितीय
कोमल, हिसार- तृतीय
अंडर-18,पुरुष वर्ग,1000 मीटर दौड़-
प्रिंस, झज्जर- प्रथम
मोहित,जींद – द्वितीय
सतीश, फरीदाबाद – तृतीय
अंडर-18, महिला वर्ग, 1000 मीटर दौड़-
हिना, भिवानी- प्रथम
संजना, रोहतक- द्वितीय
मुस्कान, सोनीपत- तृतीय
अंडर-18, पुरुष वर्ग, लंबी कूद-
कृष्णा, चरखी दादरी- प्रथम
मान सिंह, फरीदाबाद- द्वितीय
दिनेश तंवर, रेवाड़ी – तृतीय
अंडर-20, पुरुष वर्ग, 800 मीटर दौड़-
धोनी, चरखी दादरी- प्रथम
कपिल, गुरुग्राम- द्वितीय
नीरज शर्मा, फरीदाबाद- तृतीय
अंडर-20,महिला वर्ग, शॉटपुट-
मनीष, भिवानी- प्रथम
भारती,अंबाला – द्वितीय
पायल,यमुनानगर – तृतीय
अंडर-20,पुरुष वर्ग शाटपुट
हैरी, झज्जर – प्रथम
कार्तिक,सोनीपत – द्वितीय
निखिलेश, सोनीपत- तृतीय
अंडर-18, महिला वर्ग, शाॅटपुट-
अंशु, सोनीपत-प्रथम
साक्षी, भिवानी-द्वितीय
दीया सिंह, अंबाला-तृतीय
Karnal News: भाला फेंक में करनाल के विकास ने मारी बाजी