in

Karnal News: भाजपा प्रत्याशी घोषित होते ही विरोध शुरू, सड़कों पर उतरे रहे कार्यकर्ता Latest Haryana News

Karnal News: भाजपा प्रत्याशी घोषित होते ही विरोध शुरू, सड़कों पर उतरे रहे कार्यकर्ता Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र/पिहोवा। भाजपा द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद जहां कई दावेदारों व उनके समर्थकों में मायूसी छा गई तो कई जगह विरोध भी दिखाई दिया। थानेसर में वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण बजाज के समर्थक सड़क पर उतरे और रोष जताया। उन्हें निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ने की मांग की। उनके समर्थन में मोती चौक पर किए प्रदर्शन में राजेश अरोड़ा,ललित चावला, विपिन धीमान,अशोक वासुदेव,सतीश नीट, राकेश गाबा,सुशील कुमार, सुशील जैन, सुदेश पाल बिट्टू,राहुल शर्मा, पाला राम,नवी, राकेश रॉकी,सतपाल, महावीर, प्रेमी व बड़ी संख्या में समर्थक रहे। माना जा रहा है कि कृष्ण बजाज निर्दलीय ताल ठोक सकते हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका था।

Trending Videos

वहीं थानेसर में ही चुनावी तैयारी में अभी तक जुटे रहे जयभगवान शर्मा डीडी भी देर शाम तक समर्थकों के साथ बैठक करते रहे तो उन्होंने बाद में पार्टी के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के फैसले के विरोध में नहीं जाएंगे। थानेसर में इन दोनों नेताओं को दरकिनार कर पार्टी ने राज्यमंत्री एवं दो बार विधायक बन चुके सुभाष सुधा को मैदान में उतारा है। उधर पिहोवा में नए चेहरे के तौर पर सिख नेता कवलजीत सिंह अजराना को मैदान में उतारा है, जिनका भी विरोध शुरू हो गया है। आज उन्हें उम्मीदवार घोषित करने के विरोध में मेन चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उन्हें बाहरी उम्मीदवार करार दिया।

इससे पूर्व स्थानीय सीता देवी धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एकजुटता दिखाते हुए विरोध जताया और प्रत्याशी बदले जाने की मांग उठाई। यहां तक कि ऐलान किया कि पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बदला तो क्षेत्र के कार्यकर्ता भाजपा के विरोध में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन चुनावों से बाहरी उम्मीदवार को सहते हुए आ रहें हैं। जो स्थानीय लोगों की समस्याओं को न तो सुनते हैं और न ही इलाके के विकास की ओर ध्यान देते हैं। इस बार ऐसा नहीं होने देंगे। बैठक में निर्णय लेने के बाद सभी ने एकजुटता दिखाते हुए शहर में रोष पूर्वक प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर गुरनाम मलिका, नपा प्रधान आशीष चक्रपाणि, सतीश सिगंला, सरपंच जय प्रकाश,सरपंच रामलाल, विकल चौबे, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक सिंगला, विनोद डोलिया, राजेंद्र बाखली, तेजेंद्र गोल्डी, रामधारी शर्मा, सरपंच रविंद्र काजल, नवाब सिंह संधू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

[ad_2]
Karnal News: भाजपा प्रत्याशी घोषित होते ही विरोध शुरू, सड़कों पर उतरे रहे कार्यकर्ता

Kurukshetra News: मुख्यमंंत्री नायब सैनी के मैदान में आने से बदलेंगे लाडवा विधानसभा क्षेत्र के समीकरण Latest Haryana News

Kurukshetra News: मुख्यमंंत्री नायब सैनी के मैदान में आने से बदलेंगे लाडवा विधानसभा क्षेत्र के समीकरण Latest Haryana News

Karnal News: जन्मजात अंधता का प्रमुख कारण बनती जा रही विटामिन ए कमी Latest Haryana News

Karnal News: जन्मजात अंधता का प्रमुख कारण बनती जा रही विटामिन ए कमी Latest Haryana News