{“_id”:”696ea26efede86cabf03d26a”,”slug”:”bhagyavidhata-film-based-on-brahma-baba-was-screened-karnal-news-c-18-knl1018-827442-2026-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: ब्रह्मा बाबा पर आधारित भाग्यविधाता फिल्म दिखाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Tue, 20 Jan 2026 03:00 AM IST
ब्रह्मकुमारी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार रखते असंध के विधायक योगेंद्र राणा। स्वयं
करनाल। ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र सेक्टर-9 में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के स्मृति व समृद्धि दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बीके निर्मल दीदी ने ब्रह्मा बाबा के त्याग, तपस्या व मानव कल्याण में दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हीरे के व्यापार का त्याग कर संपूर्ण जीवन ईश्वर स्मृति और राजयोग सेवा में समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में ब्रह्मा बाबा के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म “भाग्यविधाता” भी दिखाई गई। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि बाबा का जीवन सत्य, मर्यादा और ईश्वर स्मृति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। सभी श्रद्धालुओं ने ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: ब्रह्मा बाबा पर आधारित भाग्यविधाता फिल्म दिखाई