[ad_1]

करनाल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नकल रोकने व फर्जीवाड़े को खत्म करने के लिए एक और नई पहल की है। अब पंजीकरण प्रक्रिया में अभिभावकों को भी शामिल किया गया है। यानी पंजीकरण फार्म में अभिभावकों का आधार नंबर देना होगा। इसके अलावा विद्यार्थी की फोटो भी केवल स्कूल की वर्दी वाली ही अपलोड की जाएगी।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में नौवीं व 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए राजकीय और निजी स्कूलों के विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि नौ अक्तूबर तय की गई है।
पहली बार बोर्ड की ओर से ऐसी व्यवस्था की गई है, इसमें छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अपनी फोटो स्कूल की वर्दी में अपलोड करनी होगी। ऐसा न करने पर विद्यार्थी का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जिनका एनरोलमेंट हो चुका है। वे नौवीं या 11वीं फेल हुए थे। उन्हें दोबारा पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों को सिर्फ अपने डाटा को अपडेट करना होगा। इसके लिए उन्हें 100 रुपये फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।

तो देना होगा विलंब शुल्क
जो विद्यार्थी नौ अक्तूबर तक अपना पंजीकरण नहीं करा पाएंगे, उन्हें विलंब शुल्क देना होगा। इसमें 16 अक्तूबर तक 100 रुपये, 23 अक्तूबर तक 200 रुपये, 30 अक्तूबर तक 300 और छह नवंबर तक 1000 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। विद्यार्थी आठ से 13 नंबर तक ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव के अनुसार, विद्यार्थियों को पंजीकरण के समय माता-पिता का आधार नंबर देना होगा। इसके साथ ही जो भी फोटो अपलोड होगी वह स्कूल की वर्दी में होनी चाहिए। वहीं अन्य राज्य से आने वाले विद्यार्थियों को एसएलसी और टीसी देनी होगी। बिना एनरोलमैंट के आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।

[ad_2]
Karnal News: बोर्ड में पंजीकरण के लिए अभिभावकों का आधार नंबर जरूरी