{“_id”:”67f9802571961aa8f70657be”,”slug”:”students-presented-bhangra-and-gidda-on-baisakhi-karnal-news-c-18-knl1008-621833-2025-04-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: बैसाखी पर विद्यार्थियों ने दी भांगड़ा और गिद्दे की प्रस्तुति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
करनाल। सेक्टर 9 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बैसाखी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रंग बिरंगी पोशाकें पहनकर आई बैसाखी मुक गई कनका दी राखी जट्टा आई बैसाखी… जैसे कई गानों पर भांगड़ा और गिद्दा नृत्य करके सब का मन मोह लिया। इस दौरान मुख्य अध्यापिका अंजना पांडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बैसाखी का पर्व फसल के मौसम के आगमन का स्वागत करने के लिए समर्पित है। जिस पर जगह-जगह मेलों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने से बच्चों में संस्कृति के प्रति जागरूकता का विकास होता है। कार्यक्रम के अंत में सबको मिठाई बांटी गई।
[ad_2]
Karnal News: बैसाखी पर विद्यार्थियों ने दी भांगड़ा और गिद्दे की प्रस्तुति