[ad_1]
करनाल। साइबर ठगों ने महिला के बैंक खाते से 4.95 लाख रुपये निकाल लिए। महिला का कहना है कि उसके पास कोई ओटीपी नहीं आया है। महिला ने पुलिस को शिकायत दे दी है। सेक्टर-13 निवासी पूजा के अनुसार उसके खाते से बीते पांच दिनों में 45-45 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन हुई है। दो बार 45-45 हजार रुपये खाते में भी आए हैं, लेकिन इन ट्रांजेक्शन का उसके पास कोई भी मैसेज नहीं जाता था और यह बीते एक माह से होता आ रहा है। जिसके बारे में उनको पता नहीं है।
20 दिसंबर की सुबह भी रुपये खाते से निकले हैं, लेकिन बैंक की तरफ से किसी तरह का कोई मैसेज नहीं आया। जब वह बैंक से रुपये निकलवाने के लिए पहुंचे और चेक दिया तो बताया गया कि आप जितना अमाउंट निकलवाना चाहते हैं, आपके खाते में उतने रुपये नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने बैंक से रुपये निकलवाए तो वह मैसेज फोन पर आया लेकिन बाकी जो ट्रांजेक्शन हुई है उसका कोई मैसेज नहीं आया। संवाद
[ad_2]
Karnal News: बैंक खाते से निकाले 4.95 लाख रुपये