[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। गैस का कनेक्शन कटने के नाम पर साइबर ठग ने एक बुजुर्ग के बैंक खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में सेक्टर-13 निवासी सतीश कुमार ने बताया कि एक अगस्त को उसके पास संदीप कुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि रात 9 बजे तक गैस का कनेक्शन कट जाएगा। इसके बाद आरोपी ने अगले दिन सुबह फिर फोन किया और कहा कि गैस कनेक्शन का नवीनीकरण कर दिया है।
इसी दौरान मेरे बैंक खाते से 12 रुपये भी कट गए जिसका मैसेज भी आया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि सब्सिडी को अपलोड किया जा रहा है। इसके बाद उसने अपने बेटे अश्वनी कुमार को मैसेज भेजे जो कि अमेरिका में रहता है। उसने बताया कि यह तो बैंक खाते से रुपये कटने के मैसेज हैं। जिसमें करीब 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद उसने बैंक में फोन कर खाता फ्रीज कराया।
[ad_2]
Karnal News: बुजुर्ग के खाते से निकाले 10 लाख रुपये