in

Karnal News: बीमा कंपनियों पर भड़के मंत्री ने कहा- दो घंटे के काम में दो माह कैसे लगे Latest Haryana News

Karnal News: बीमा कंपनियों पर भड़के मंत्री ने कहा- दो घंटे के काम में दो माह कैसे लगे Latest Haryana News

[ad_1]

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सात समस्याओं का समाधान, छह को आश्वासन

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बुधवार को पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 शिकायतें सुनी। इनमें से सात शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया जबकि छह लंबित मामलोंं की दोबारा जांच रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मंत्री ने बीमा करने वाले बैंक को फटकार लगाई। दो फरियादियों ने गुहार लगाई कि उन्होंने बैंक से बीमा कराया था। अब बैंक बीमा पॉलिसी के नियमों का हवाला देते हुए बीमा देने से मना कर रहा है। इस पर मंत्री ने कहा कि जब बैंक पॉलिसी देता है तो अब उसकी बीमा की राशि क्यों नहीं दे रहा। उन्होंने बैंक अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए एक सप्ताह में फरियादियों को बीमा राशि देने के आदेश दिए।

#

एक सप्ताह में बीमा राशि दिलवाएं

सांभली गांव की पालो देवी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व मूनक गांव निवासी रेखा देवी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि न दिए जाने की शिकायत पर मंत्री गंगवा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि दोनों प्रार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलना चाहिए। फरियादियों ने कहा कि जिस समय आधार नहीं थे उस समय वोटर कार्ड से बीमा कराया गया था। अब बैंक कहता है कि बीमा पॉलिसी आधार और वोटर कार्ड की जानकारी मांगती है और बीमा राशि देने में आनाकानी कर रही है।

इसके लिए उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे बीमा कंपनी और बैंकर्स से बातचीत करके एक सप्ताह के अंदर-अंदर दोनों मामलों का समाधान करवाएं और संबंधित को बीमा राशि दिलवाएं, अगर कहीं दिक्कत आती है तो बीमा कंपनी की बैठक उपायुक्त से करवाएं। इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद, असंध विधायक योगेंद्र राणा, महापौर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, केंद्रीय मंत्री एवं करनाल सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के अलावा कष्ट निवारण समिति के मनोनीत सदस्यों में डॉ. अशोक आदि उपस्थित रहे।

ये शिकायतें भी सुनीं

मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सदर बाजार के रहने वाले हेमराज की शिकायत पर कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता मौके पर नहीं आ पाया। इसलिए इस शिकायत को लंबित रखा गया है। इसी प्रकार सूरजनगर के रहने वाले सुमित पांचाल की शिकायत पर कहा कि इसकी जांच सीआईए शाखा कर रही है। उन्होंने जांच पूरी न होने की वजह से इस शिकायत को भी लंबित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चोंचड़ा गांव के रामफल की शिकायत पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला वन अधिकारी ने बताया कि यह शिकायत अभी वन विभाग के राज्य सचिव के पास लंबित है। जैसे ही वहां से एनओसी आएगी तभी संबंधित कार्य करवा दिया जाएगा। बैठक में आईटीआई चौक निवासी जगदंबा प्रसाद की समस्या के समाधान के लिए मंत्री ने पीडब्ल्यूडी और निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप से मौके का मुआयना करें और सफाई और पानी की निकासी करवाना सुनिश्चित करें।

[ad_2]
Karnal News: बीमा कंपनियों पर भड़के मंत्री ने कहा- दो घंटे के काम में दो माह कैसे लगे

Rohtak News: 16.5 एकड़ में विकसित दो अवैध कॉलोनियां तोड़ीं  Latest Haryana News

Rohtak News: 16.5 एकड़ में विकसित दो अवैध कॉलोनियां तोड़ीं Latest Haryana News

इंटर पावर यूटीलिटी स्पोर्ट्स मीट : डीएचबीवीएन ने जीता ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब  Latest Haryana News

इंटर पावर यूटीलिटी स्पोर्ट्स मीट : डीएचबीवीएन ने जीता ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब Latest Haryana News