करनाल। बिजली निगम की ओर से दो या तीन माह तक बिल न भरने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही जिले के चार डिवीजनों के 2539 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बंद की गई है।
Trending Videos
मंगलपुर गांव के रामजीलाल, टपराना के सुभाष, टीकरी के राकेश व मुनेश व दनियालपुर के राजेश ने बताया कि दिन में उनके घरों की बत्ती गुल हो गई थी। उन्होंने सोचा कि कोई तकनीकी खराबी होगी। जैसे ही शाम हुई अन्य घरों में बिजली थी। जांच करने पर देखा कि मीटर में तो लाइट थी, लेकिन आगे सप्लाई नहीं जा रही थी। बकाया बिल भरने के बाद उन्होंने 1912 पर पंचकूला कॉल की, लेकिन नंबर व्यस्त मिला। ऐसे बकायेदार उपभोक्ता दो दिन तक निगम की वेबसाइट का सर्वर व्यस्त होने के कारण बिल नहीं भर पाए। इस कारण पंचकूला मुख्यालय से ही यह आपूर्ति बंद की गई थी।
#
बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता नसीब सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह हर माह अपना बिजली का बिल भरे। पहले की तरह दो या तीन माह का बिल एक साथ भरने का इंतजार न करें क्योंकि निगम की ओर से दो माह का बिल बकाया होते ही पंचकूला से आपूर्ति बंद कर दी जाती है।
ऐसे में सभी उपभोक्ता सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ से पांच बजे तक अपने नजदीकी सब डिवीजन, बिजली घर में बिल भर सकते हैं। संवाद
[ad_2]
Karnal News: बिल का नहीं किया भुगतान 2539 की बिजली बंद