Karnal News: बिजली निगम की छापेमारी, 143 केस चोरी के पकड़े


संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सोमवार को ताबड़तोड़ छापामारी की। 38 टीमें सुबह छह बजे जिले के अलग-अलग स्थानों पर पहुंची और छापामारी की। जिसमें टीमों ने मकान, दुकान, औद्योगिक क्षेत्र समेत 143 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। जिन पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

छापे के दौरान सामने आया कि कहीं पोल के पास से केबल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी तो कहीं मीटर से तार डालकर घर में बिजली इस्तेमाल की जा रही थी। इस दौरान कई लोगों ने टीम के समक्ष कार्रवाई न करने की अपील की लेकिन उनकी एक न सुनी गई। टीम ने कुल 1392 स्थानों पर छापामारी की। अब बिजली चोरी करने वालों पर मंगलवार को बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया जाएगा।

कहां-कहां पकड़ी बिजली चोरी

जिले में अलग-अलग स्थानों पर टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें सबसे ज्यादा 43 मामले असंध में आए। इसके अलावा करनाल शहर में 37, सबरबन नंबर-1 में 26 और सबरबन-2 डिवीजन में 37 चोरी के मामले सामने आए हैं। इन सभी लोगों पर यूनिट के आधार पर बिजली चोरी करने का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही लोगों से रिकवरी भी की जा रही है।

बिजली निगम के आदेश पर सोमवार को जिलेभर में एक साथ छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस कर्मियों के साथ अलग-अलग स्थानों पर टीम ने कार्रवाई की। बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना भी लगाया है। अब थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया जाएगा। टीम में एसडीओ, जेई के साथ स्टाफ ने मिलकर कार्रवाई की।

– जेएस नारा, अधीक्षक अभियंता (एसई), यूएचबीवीएन, करनाल

.


What do you think?

Karnal News: छूने से नहीं, सांस से जीवाणु फैलाता है कुष्ठ रोग

Karnal News: नंदीग्राम गोशाला में दो और गोवंश की मौत