{“_id”:”690a4e72e830e93950009075″,”slug”:”hearing-of-electricity-consumers-on-november-6-karnal-news-c-18-knl1008-773632-2025-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई 6 नवंबर को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:35 AM IST
करनाल। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं की 6 नवंबर को मंडल स्तर पर रोहतक में सुनवाई होगी। निगम के इस खुले दरबार में मंडल के अधीन आने वाले करनाल, पानीपत व रोहतक के उपभोक्ता अपनी शिकायत दे सकते हैं। करनाल परिचालन परिमंडल के अधीक्षक अभियंता ने बताया कि वीरवार को सुबह 11 बजे राजीव गांधी विद्युत भवन रोहतक के सभागार में निगम का यह खुला दरबार लगेगा। शिकायतों की सुनवाई जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम रोहतक के अध्यक्ष करेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे उपभोक्ता पात्र नहीं होंगे, जिनका बिजली संबंधी केस कोर्ट में विचाराधीन है और दो वर्ष पुराना मामला है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई 6 नवंबर को