[ad_1]
करनाल। कर्ण स्टेडियम में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से अंडर 11 आयु वर्ग में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस दौरान आयोजित लड़कियों की 26 किलो भारवर्ग कुश्ती में नक्षिका पूनिया प्रथम रही।
30 किलोग्राम भारवर्ग में पलक रानी पहले स्थान पर रही। यह मुकाबला जीतकर बड़ौदा गांव की दोनों बेटियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गांव व जिले का नाम रोशन किया। 48 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में अंगद पहलवान व नैतिक पूनिया ने 34 किलो भारवर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी मुकाबले में असंध की टीम पहले तथा निसिंग की टीम दूसरे स्थान पर रही। कुश्ती में योगा प्रतियोगिता में घरौंडा के तिमन ने पहला व करनाल के मेजर से दूसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी के मुकाबलों में कुल 57 व योगा में 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर डीपी सोनू, कोच तेजेंद्र मान, कोच तेजवीर, संजय खत्री, प्रधान रामनिवास पूनिया मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
लड़कों की 26 किलोग्राम भारवर्ग में में ध्रुव पूनिया ने दूसरा स्थान हासिल किया।
– 20 किलोग्राम भारवर्ग में नायरा पूनिया द्वितीय स्थान पर रही।
– योगा प्रतियोगिता में करनाल के लावांश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
– कबड्डी में निगदू की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक खेली।

[ad_2]
Karnal News: फ्री स्टाइल कुश्ती के 26 किलो भारवर्ग मुकाबले में नक्षिका पूनिया प्रथम