[ad_1]
करनाल। सेक्टर-12 स्थित केथ्रीसी मॉल में गांधी थ्री फिल्म देखने गए परिवार पर कुछ युवकों ने चाकू व डंडे से हमला कर दिया। जिसमें एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सुभाष गेट निवासी विक्की ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात के शो में गांधी थ्री फिल्म देखने गया था। वहां पर एक कपल भी बैठा था। जो गलत टिप्पणी कर रहे थे। जब उसने उस कपल को टोका तो उसने कुछ युवक बुला लिए और उनपर लाठी डंडे व चाकू से हमला कर दिया। जिसमें मौती नगर निवासी ग्रीस को चाकू लगा वह घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मॉल के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। संवाद
[ad_2]
Karnal News: फिल्म देखने आए युवक पर चाकू से हमला