[ad_1]
करनाल। कॉलेजों में यूजी व पीजी में दाखिले की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। विद्यार्थियों व कॉलेज प्रबंधकों की मांग पर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने दाखिले के लिए पोर्टल खोला है। अब पीजी के प्रथम और अंतिम वर्ष में दाखिला ले सकते हैं। जबकि यूजी यानी स्नातक में केवल द्वितीय और अंतिम वर्ष के दाखिले के लिए पोर्टल खोला गया है।
निदेशालय ने 12 सितंबर तक दाखिले के लिए पोर्टल खोला है। जिले के कॉलेजों में पीजी की अभी भी 23 प्रतिशत और स्नातक की 27 फीसदी के करीब सीटें रिक्त हैं। पीजी की दाखिला प्रक्रिया 30 अगस्त को संपन्न कर दी गई थी। यह निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही चली थी। पहली बार ही इसमें दाखिले के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया है। जबकि स्नातक में दाखिले के लिए यह करीब चौथी बार तिथि आगे बढ़ाते हुए पोर्टल खोला गया है। लेकिन इसमें भी केवल द्वितीय और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को ही अवसर दिया गया है।
दयाल सिंह कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, स्नातक द्वितीय व अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए यह दाखिले का अंतिम अवसर है, कई विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह गए थे। उन्हें अवसर दिया गया है। विदित हो कि स्नातक द्वितीय और अंतिम वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया 14 अगस्त तक चली। बिना विलंब शुल्क के दाखिला प्रक्रिया 30 जुलाई तक दाखिले दिए। जबकि विलंब शुल्क के साथ सात अगस्त और 14 अगस्त तक दाखिले दिए। इसके बावजूद कई विद्यार्थी रह गए थे।
पीजी द्वितीय वर्ष के दाखिले होंगे शुरू
कॉलेजों में अभी तक केवल पीजी यानी स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के ही दाखिले दिए जा रहे थे। इसमें एक मौका देने के साथ-साथ निदेशालय ने पीजी के द्वितीय वर्ष की दाखिला प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पीजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं भी संपन्न हो चुकी हैं। ऐसे में 12 सितंबर तक सभी विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। विदित हो कि करनाल जिले में 11 पीजी कॉलेज हैं, जहां पर द्वितीय वर्ष की 2380 सीटों पर विद्यार्थियों का दाखिला होगा।
[ad_2]
Karnal News: फिर खुला पोर्टल, 12 तक होंगे यूजी-पीजी के दाखिले