in

Karnal News: फिर खुला पोर्टल, स्नातक में कल तक होंगे दाखिले Latest Haryana News

Karnal News: फिर खुला पोर्टल, स्नातक में कल तक होंगे दाखिले Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। कॉलेजों में सीटें रिक्त रहने के बाद स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने एक अवसर और दे दिया है। जो विद्यार्थी अभी तक दाखिले या आवेदन से भी वंचित थे, वे अब 13 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं। अंतिम अवसर देते हुए निदेशालय ने 13 सितंबर शाम पांच बजे तक पोर्टल खोला है।

Trending Videos

इधर, पीजी प्रथम वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है, इसमें पहली बार तिथि को आगे बढ़ाते हुए 12 सितंबर तक पोर्टल खोला गया था। ऐसे में जो विद्यार्थी पीजी में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए केवल वीरवार का दिन ही शेष है, वे समय रहते दाखिला ले सकते हैं। कॉलेजों में पीजी और यूजी के लिए दाखिला प्रक्रिया ओपन काउंसलिंग के तहत जारी है। इसके तहत रोजाना कॉलेज में आकर उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को मेरिट बनाकर दाखिला दिया जाता है।

स्नातक द्वितीय और अंतिम वर्ष की दाखिला प्रक्रिया भी जारी है। जो विद्यार्थी द्वितीय या अंतिम वर्ष में दाखिला लेना चाहते हैं, वे समय रहते विलंब शुल्क के साथ दाखिला करा सकते हैं। 12 सितंबर की शाम को इसके लिए भी पोर्टल बंद हो जाएगा।

विदित हो कि कॉलेजों में सीटें रिक्त बचने के बाद कॉलेज प्रबंधनों और विद्यार्थियों की मांग पर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने पोर्टल खोला था। स्नातक द्वितीय और अंतिम वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया 14 अगस्त तक चली। बिना विलंब शुल्क के दाखिला प्रक्रिया 30 जुलाई तक दाखिले दिए। जबकि विलंब शुल्क के साथ सात अगस्त और 14 अगस्त तक दाखिले दिए। इसके बावजूद कई विद्यार्थी रह गए थे।

पीजी द्वितीय वर्ष के दाखिले जारी

कॉलेजों में अभी तक केवल पीजी यानी स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के ही दाखिले दिए जा रहे थे। इसमें एक मौका देने के साथ-साथ निदेशालय ने पीजी द्वितीय वर्ष की दाखिला प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पीजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं भी संपन्न हो चुकी हैं। ऐसे में 12 सितंबर तक सभी विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। विदित हो कि करनाल जिले में 11 पीजी कॉलेज हैं, जहां पर द्वितीय वर्ष की 2380 सीटों पर विद्यार्थियों का दाखिला होगा।

आईटीआई में 30 तक होंगे दाखिले

आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। अंतिम अवसर देते हुए 30 सितंबर तक सभी आईटीआई में रोजाना ऑन द स्पॉट दाखिले दिए जा रहे हैं। ऐसे में किसी भी कार्य दिवस पर विद्यार्थी संस्थान में जाकर दाखिला ले सकते हैं। दाखिले पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे। जिले के सभी 10 राजकीय संस्थानों में अभी भी 19.3 प्रतिशत सीटें रिक्त हैं। सबसे ज्यादा 46 प्रतिशत सीटें नलवी आईटीआई में खाली हैं। जिले की सभी 3384 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चली, इनमें से 654 सीटों पर कोई विद्यार्थी दाखिला लेने नहीं पहुंचा।

[ad_2]
Karnal News: फिर खुला पोर्टल, स्नातक में कल तक होंगे दाखिले

Rohtak News: नगर निगम कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक  Latest Haryana News

Rohtak News: नगर निगम कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक Latest Haryana News

Karnal News: ढोलक बाजे, चिमटा बाजे, नाचेंगे सारी रात… पर नाचे Latest Haryana News

Karnal News: ढोलक बाजे, चिमटा बाजे, नाचेंगे सारी रात… पर नाचे Latest Haryana News