{“_id”:”67fad79121a6ec39880ca628″,”slug”:”shopkeeper-beaten-for-not-giving-fruits-karnal-news-c-18-knl1008-622684-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: फल न देने पर दुकानदार को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
करनाल। तरावड़ी में बिना रुपये दिए फल खाने से रोका तो एक दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में वार्ड नंबर 15 निवासी विशाल कुमार ने बताया कि उसकी फल सब्जियों की दुकान है। रात को करीब नौ बजे उसकी दुकान पर शुभम अपने तीन दोस्तों के साथ आया और फल उठाकर खाने लगा। जब उसने रोका तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके फल दुकान से बाहर फेंक दिए। संवाद