संवाद न्यूज एजेंसी
निसिंग (करनाल)। प्राध्यापक की कार के शीशे पर जमी धूल पर अंगुली से कुछ लिखने को लेकर गुस्साए प्राध्यापक की ओर से छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। छात्र को ज्यादा चोटें आने पर गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को स्कूल का गेट बंद दिया और करनाल-कैथल राजमार्ग पर ट्राली अड़ाकर जाम लगाया। करीब आधे घंटे तक जाम के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
मामला गांव बस्तली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का है। स्कूल के भवन में राजकीय कन्या महाविद्यालय भी चल रहा है। ग्रामीण राजवीर, फूल कुमार, रोशन, पवन और सुरेश सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राध्यापक की गाड़ी पर किसी छात्र ने अंगुली के साथ शीशे पर जमी धूल में कुछ लिख दिया था। प्राध्यापक सोहनलाल ने 12 वर्षीय छात्र को एक साइड में ले जाकर लात घूसों से पिटाई कर दी। छात्र के पिता राजबीर का कहना है कि पिटाई से बेटे की गर्दन और पेट पर काफी चोट लगी है।
ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। फुटेज में शिक्षक छात्र को पीटता हुआ साफ नजर आ रहा है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने करनाल-कैथल स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर निसिंग थाना से एसआई अजैब सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया। एसआई अजैब सिंह ने बताया कि छात्र के पिता ने प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दी है। मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
प्रिंसिपल ने की घटना की निंदा
छात्र के पिता ने बताया कि जब बेटा घर आया तो हालत बिगड़ी हुई थी। वे शुक्रवार को ग्रामीण एकत्रित होकर स्कूल के प्रिंसिपल सतीश कुमार से मिले। उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक ने छात्र की पिटाई की है, यह बहुत ही निंदनीय घटना है। इधर, राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रिंसिपल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। सुबह परिवार सदस्यों व ग्रामीणों से ही इस मामले का पता चला है और यदि कॉलेज के प्राध्यापक ने ऐसा कार्य किया है तो यह बहुत ही निंदनीय है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
Karnal News: प्राध्यापक ने छात्र को पीटा, परिजनों ने लगाया जाम